झारखंड में कोरोना के 177 नये मामले, दो और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,016 हो गयी है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 177 नये मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,786 हो गयी। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में सामने आए संक्रमण के कुल 1,13,786 मामलों में से 1,11,175 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय 1,595मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में जिन दोमरीजों की मौत हुयी है, वे रांची के रहने वाले थे। रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 16,485 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 177 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 78, पूर्वी सिंहभूम के 24 और बोकारो के 17 नये मरीज शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े