मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 183 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12261 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 12,261 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 525 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में दो और भोपाल एवं सागर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 203 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 69, भोपाल में 86, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 19, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,122 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में AAP-Congress गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

हटाया अंग्रेजों के निशान, नौसेना के झंडे में छत्रपति शिवाजी के प्रतीक को दिया स्थान, सतारा में बोले पीएण मोदी

Irrfan Khan Death Anniversary | पान सिंह तोमर से हिंदी मीडियम तक, इरफ़ान खान की सबसे बेस्ट फिल्में, जिसके भुलाना असंभव

वजन घटाने से लेकर कब्ज में बेहद फायदेमंद हैं हरड़, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका