छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1842 नए मामले, 13 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 1842 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,19,404 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 108 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,048 नए मामले, 14 लोगों की मौत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 1842 नए मामले सामने आए। इनमें रायपुर जिले से 166, दुर्ग से 95, राजनांदगांव से 177, बालोद से 51, बेमेतरा से 48, कबीरधाम से 41, धमतरी से 59, बलौदाबाजार से 59, महासमुंद से 74, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 154, रायगढ़ से 241, कोरबा से 148, जांजगीर-चांपा से 170, मुंगेली से 10, गौरेला,पेंड्रा,मरवाही से नौ, सरगुजा से 38, कोरिया से 31, सूरजपुर से 33, बलरामपुर से 37, जशपुर से 19, बस्तर से 24, कोंडागांव से 17, दंतेवाड़ा से 23, सुकमा से 11, कांकेर से 51, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से 17, तथा अन्य राज्य से छह मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,19,404 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 1,96,896 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 19,817 मामले उपचाराधीन हैं। राज्य में 2691 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut