चीन में बर्ड फ्लू के 19 नए मामले, 5 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017

बीजिंग। चीन के मध्य हुनान और दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में एविएन एच7एन9 बर्ड फ्लू के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हुनान प्रांतीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार पिछले 16 दिनों में आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है।

 

हुनांन प्रांत में सोमवार को एक नया मामला सामने आया है। हेंगयांग शहर की 36 वर्षीय एक महिला नाजुक स्थिति में है और उसका इलाज चल रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बीमार पड़ने से पहले महिला पोल्ट्री के संपर्क में थी। वहीं एच7एन9 के अन्य 11 मामले गुआंग्डोंग प्रांत में सामने आए हैं, जहां दो लोगों की मौत हो गई है। एच7एन9 को मानवों को संक्रमित करने की पहली खबर साल 2013 के मार्च में आई थी, यह ज्यादातार शरद या बसंत मौसम में फैलता है।

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव