तेलंगाना में संक्रमण के 1,931 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 86,475 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,931 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 86,475 हो गई। इसके अलावा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली। राज्य में 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 665 हो गई। बृहस्पतिवार को एक सरकारी बुलेटिन में 12 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से 298 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद वारंगल शहर से 144, रंगारेड्डी से 124, करीमनगर से 89, संगारेड्डी से 86 और नलगोंडा से 84 मरीज सामने आए हैं। बुधवार को जीएचएमसी में‍ 479 नए मामले सामने आए थे। कोमाराम भीम आसिफाबाद में तीन मरीज मिले हैं। इसके अलावा बाकी सभी 32 जिलों से दहाई में मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.76 फीसदी है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक 63,074 लोग मुक्त हो चुके हैं जबकि 22,736 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 72.93 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग