1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना हो सकते हैं मप्र के नए डीजीपी

By सुयश भट्ट | Mar 02, 2022

भोपाल। 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होने की संभावना है। इस संबंध में केंद्र द्वारा राज्य सरकार के अनुरोध पर सक्सेना को उनके मूल कैडर में प्रत्यावर्तन को मंजूरी देने का संकेत दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे ने इंदौर में ली अंतिम सांस, पाठकों में शोक की लहर 

भारत सरकार के सचिवालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय द्वारा 2 मार्च, 2022 को इस आशय का एक आदेश जारी किया गया था। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राज्य सरकार के अनुरोध पर सुधीर कुमार सक्सेना, आईपीएस (एमपी: 87), सचिव (सुरक्षा), कैबिनेट सचिवालय को उनके मूल कैडर में तत्काल प्रभाव से प्रत्यावर्तन को मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें:सचिन बिरला बने रहेंगे कांग्रेस के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस ने ही बढ़वाई है सुनवाई की तारीख 

गौरतलब है कि मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी अगले कुछ दिनों में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। हाल ही में सुधीर कुमार सक्सेना का नाम राज्य के नए डीजीपी के रूप में सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा। हालांकि, तब गृह विभाग ने सोशल मीडिया में पोस्ट का खंडन किया और कहा कि नए डीजीपी की नियुक्ति पर एक उच्च स्तरीय चर्चा चल रही है।अधिकारियों के मुताबिक सक्सेना के गुरुवार को भोपाल आने की संभावना।

प्रमुख खबरें

Sambhal में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, परिवार के चार लोगों की मौत

Noida: तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

Delhi के प्रेम नगर में विवाद के बाद मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

SSB के स्थापना दिवस पर CM Yogi ने वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी