सचिन बिरला बने रहेंगे कांग्रेस के विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस ने ही बढ़वाई है सुनवाई की तारीख

कांग्रेस ने सचिन बिरला से किनारा करते हुए उनका नाम विधायक दल से हटा दिया था। कांग्रेस विधायक दल के सचेतक गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की सूची से सचिन बिरला का नाम हटाया गया है। अब उन्हें बजट सत्र में जहां बैठना है बैठ सकते हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में सचिन बिरला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभी सचिन बिरला कांग्रेस के ही विधायक बने रहेंगे। और कांग्रेस विधायकों की पंक्ति में ही बैठेंगे।इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने ही आवेदन की सुनवाई की तारीख बढ़वाई है। आज सचिन बिरला मामले में सुनवाई थी।
दरअसल कांग्रेस ने सचिन बिरला से किनारा करते हुए उनका नाम विधायक दल से हटा दिया था। कांग्रेस विधायक दल के सचेतक गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस विधायक दल की सूची से सचिन बिरला का नाम हटाया गया है। अब उन्हें बजट सत्र में जहां बैठना है बैठ सकते हैं। बीजेपी उन्हें लेकर आई है, तो अब उन्हें अपने पास बैठाएं।
इसे भी पढ़ें:ग्वालियर के जेएएच अस्पताल की 5 दिन में दूसरी बड़ी लापरवाही, जिंदा मरीज को बताया मृत
वहीं कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सचिन बिरला को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। कोई भी सत्ताधारी पार्टी जिसके पास पैसा होता है वह ऐसे ही खरीद-फरोख्त करती है। जिसके खिलाफ कांग्रेस पहले भी खड़ी थी और आज भी खड़ी है। ऐसे विधायक और सांसद के लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।
आपको बता दें कि चार महीने पहले उपचुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए बीजेपी ने बिरला को मंच पर अपने साथ कर लिया था। बिरला ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था। बिरला ने इसके बाद भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी किया था। मगर आज तक बिरला विधानसभा सचिवालय के रिकॉर्ड में वे कांग्रेस विधायक बने हैं और विधायक की सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
अन्य न्यूज़












