दुनिया के 10 सबसे बड़े अमीर लोगों में 2 भारतीय, अडानी ने वॉरेन बफे को पछाड़ा

By अभिनय आकाश | Apr 27, 2022

दुनिया के रईसों की लिस्ट की बात हो और इसमें भारतीय शख्स का नाम न हो ऐसा नहीं हो सकता है। भारत ने एक बार फिर सभी को चौंकाने का काम किया है। दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट जारी हुई जिसमें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दौलत के मामले में अडानी ने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी की संपत्ति में तीव्र गति से इजाफा हुआ है। फॉब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक सोमवार को अडानी की कुल नेटवर्थ 122.2 अरब डॉलर आंकी गई। जबकि वॉरेन बफे की नेटवर्थ 121.7 अरब डॉलर रह गई। 

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क को गडकरी की दो टूक, भारत में नहीं चलेगी मेड इन चाइना टेस्ला कार, ट्विटर डील के बाद दिया ये खास ऑफर

अडानी के नेटवर्थ में इस साल लगातार इजाफा हुआ है। अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह से उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है। पिछले एक महीने में अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। दुनिया के 10 अमीर लोगों की सूची में भारतीयों की बात करे तो आठवें नंबर पर मुकेश अंबानी शामिल हैं। अंबानी की कुल नेटवर्थ 103.70 अरब डॉलर आंकी गई है। टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 269.70 अरब डॉलर आंकी गई है। 

30 दिन में शानदार रिटर्न

अडानी ग्रीन एनर्जी- 46%

अडानी इंटरप्राइजेज- 20%

अडानी पोर्ट- 16%

अडानी पावर- 79% 

अडानी टोटल गैस- 13%

अडानी ट्रांसमिशन- 8% 

अडानी व्लिमर- 66% 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची