By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2017
श्रीनगर। कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आज पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सेना के दो जवान शहीद हो गये। सेना के एक अधिकारी ने पहचान उजागर करने से इनकार करते हुए कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए हैं।
इससे पहले इसी अधिकारी ने कहा था कि भारतीय सेना के एक गश्ती दल पर पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगा कर हमला किया और उन पर गोलीबारी की जिसमें दो सैनिक शहीद हो गये।