By अभिनय आकाश | Jan 19, 2026
स्पेन के दक्षिणी क्षेत्र अंडालूसिया में सोमवार को दो तेज रफ्तार ट्रेनों की टक्कर से गहरा सदमा लगा, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री ने इसे गहरे दर्द की रात बताया। स्पेन के रेल नेटवर्क ऑपरेटर एडीआईएफ ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा रविवार शाम को हुआ, जब मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन आदमूज के पास पटरी से उतर गई और दूसरी पटरी पर जाकर सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गई, जिससे वह ट्रेन भी पटरी से उतर गई। पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि 21 लोगों की मौत हो गई है। अंडालूसिया के आपातकालीन मामलों के प्रमुख अधिकारी एंटोनियो सैन्ज़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कम से कम 73 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है और आगे कहा हमारे लिए एक बेहद मुश्किल रात आने वाली है। परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते ने पत्रकारों को बताया कि 30 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, और सभी घायलों को इलाज के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पुएंते ने बताया कि यह हादसा पटरी के एक सीधे हिस्से पर हुआ, जिसका पूरी तरह से नवीनीकरण किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पटरी से उतरने वाली पहली ट्रेन लगभग नई थी, जिससे यह दुर्घटना बेहद अजीब हो गई। रेल संचालक इर्यो ने बताया कि उसकी मलागा-मैड्रिड सेवा में लगभग 300 लोग सवार थे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने इसे दुर्लभ घटना करार दिया क्योंकि यह पटरी के एक समतल हिस्से पर हुई जिसकी मई में मरम्मत की गयी थी। उन्होंने यह भी कहा कि जो रेलगाड़ी पटरी से उतरी वह निजी कंपनी इर्यो की थी, जबकि दूसरी रेलगाड़ी स्पेन की सार्वजनिक ट्रेन कंपनी ‘रेनफे’ की थी। ‘इर्यो’ ने एक बयान जारी कर कहा कि जो कुछ हुआ है उस पर उसे बेहद दुख है और कंपनी हालात पर काबू पाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। अंडालूसिया के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रमुख एंटोनियो सैन्ज़ ने बताया कि 73 घायल यात्रियों को छह अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। कोर्डोबा के अग्निशमन प्रमुख फ्रांसिस्को कारमोना ने स्पेन के राष्ट्रीय रेडियो आरएनई को बताया कि एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह कॉर्डोबा से आ रही भयानक खबरों पर नजर रख रही हैं। उन्होंने स्पेनिश में लिखा, मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।