सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में विस्फोटों से 20 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2018

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक लोकप्रिय होटल के बाहर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा किए गए चार कार बम विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। तीन विस्फोट होटल के सामने हुए जबकि चौथा विस्फोट उस समय हुआ जब चिकित्साकर्मी घायलों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि आत्मघाती बम हमला सहाफी होटल के बाहर हुआ जो कि सोमाली पुलिस बल के आपराधिक जांच विभाग की सड़क के निकट स्थित है। उन्होंने बताया कि कुछ पीड़ित इतने जल चुके हैं कि उनकी पहचान भी नहीं संभव है। ।

 

सोमालिया के इस्लामिक चरमपंथी अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मरने वाले में सहाफी होटल के प्रबंधक भी हैं। प्रबंधक के पिता (इस होटल के मालिक थे) की मौत 2015 में अल शबाब द्वारा हुए हमले में हुई थी। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA