नवरात्रि के दौरान 20 लाख तीर्थ यात्रियों के वैष्णो देवी पहुंचने की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2017

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 21 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि के दौरान करीब 20 लाख तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों और निजी संगठनों के साथ मिलकर पर्यटन विभाग ने नौ दिन तक देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल और लोक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार की है।

पर्यटन राज्य मंत्री प्रिया सेठी ने सिधरा गोल्फ कोर्स में आज जम्मू क्षेत्र के महा नवरात्रि महोत्सव के गतिविधियों के कैलेंडर का अनावरण किया। सेठी ने कहा, ‘‘हम लोगों ने क्षेत्र में और खास रूप से माता वैष्णो देवी पवित्र गुफा के आधार शिविर कटरा में नौ दिन के नवरात्रि महोत्सव के लिए प्रबंध किये हैं। कई वर्ष बाद इस साल को महोत्सव बहुत भव्य होगा, जिसका आयोजन विश्व भर से तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए किया जाएगा।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA