तमिलनाडु में कोरोना के 867 नए मामले, चेन्नई के एक बड़े होटल के 20 कर्मी संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2021

चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 867 नये मामले सामने आये और 10 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,20,712 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 12,156 पहुंच गयी। एक अधिकारी ने बताया कि एक अन्य बड़े होटल के 232 कर्मचारियों की जांच की गयी जिनमें से 20 लोग संक्रमित मिले। होटल के 100 और कर्मचारियों के नमूने लिये गये हैं। एक दिन पहले ही चेन्नई में एक लक्जरी होटल के कर्मचारियों समेत 85 लोग संक्रमित पाये गये थे। 

इसे भी पढ़ें: नौ महीने बाद भक्तों के लिए खुला भगवान जगन्नाथ मंदिर, राज्यपाल को बाहर से ही करने पड़े दर्शन 

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि बड़े होटलों के 114 कर्मचारियों समेत कम से कम 125 होटल कर्मी संक्रमित पाये गये हैं। अधिकारी ने कहा कि 6,146 होटल कर्मियों में से 2,700 से अधिक की जांच की जा चुकी है और 2,104 में संक्रमण नहीं होने का पता चला है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar