प्रभासाक्षी के 20 वर्ष, विचार संगम का आयोजन, कई गणमान्य हो रहे हैं शामिल

By अंकित सिंह | Oct 26, 2021

हिंदी पत्रकारिता में प्रभासाक्षी ने शानदार 20 वर्षों का अपना सफर पूरा किया है। इस अवसर पर प्रभासाक्षी ने खास आयोजन किया है। प्रभासाक्षी विचार संगम में देश के कई गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं। प्रभासाक्षी विचार संगम डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवाल पर चर्चा के साथ शुरू हुआ जिसमें कई गणमान्य अतिथि गण मौजूद हैं। इस चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष, पूर्व सांसद और वरिष्ठ पत्रकार तरुण विजय, कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा इस मंथन कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी और कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हैं। प्रभासाक्षी सिर्फ भारत का शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल नहीं है बल्कि यह वह कड़ी भी है जिसने गांवों और शहरों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, यह वह कड़ी भी है जिसने हिंदी पाठकों को मनचाही जानकारी तथ्यों के साथ प्रदान करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत से समय पर जानकारी मुहैया कराई है। यह वह कड़ी भी है जो इंटरनेट पर समाचार वेबसाइटों के पदार्पण के समय पाठकों की सहूलियत के लिए मनचाहे फॉन्टों में भी उपलब्ध थी और आज के इस आधुनिक युग में सिर्फ वेब या मोबाइल के मंच पर ही नहीं बल्कि सभी सोशल मंचों पर भी उपलब्ध है।


प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला