टोयोटा ने यारिस की बुकिंग शुरू की, मई में बाजार में उतारेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी जल्द आने वाली मध्यम आकार की सेडान यारिस की बुकिंग शुरू की है। इस कार की शुरूआती शोरूम कीमत 8.75 लाख से 14.07 लाख रुपये है। टोयोटा और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उद्यम टीकेएम इस वाहन को मई में बाजार में उतारेगा। यारिस के साथ टीकेएम बेहद प्रतिस्पर्धी मध्यम आकार के सेडान खंड में उतरेगी। यारिस होंडा की होंडा सिटी, मारुति की सियाम और हुंदै की वेरना जैसे मॉडलों को चुनौती देगी।

 

टीकेएम ने बयान में कहा कि ग्राहक देशभर में टोयोटा की किसी भी डीलरशिप पर 50,000 रुपये से यारिस की बुकिंग करा सकते हैं। इसकी आपूर्ति अगले महीने शुरू होगी। इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन संस्करण की कीमत 8.75 लाख से 12.85 लाख और आटोमैटिक संस्करण की कीमत 9.95 लाख से 14.07 लाख रुपये होगी। यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 7- स्पीड सीवीटी और 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प से जुड़ा है।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना