छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2,048 नए मामले, 14 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2048 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,15,413 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को 232 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,170 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की जबकिराज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 2048 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 227, दुर्ग से 132, राजनांदगांव से 142, बालोद से 119, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 61, धमतरी से 64, बलौदाबाजार से 94, महासमुंद से 68, गरियाबंद से 16, बिलासपुर से 129, रायगढ़ से 219, कोरबा से 200, जांजगीर-चांपा से 209, मुंगेली से 26, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से नौ, सरगुजा से 32, कोरिया से 24, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 32, जशपुर से 33, बस्तर से 32, कोंडागांव से 35, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 12, कांकेर से 13, नारायणपुर से छह, बीजापुर से 15, तथा अन्य राज्य से सात मरीज शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1,721 नए मामले, 15 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,15,413 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,93,997 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 18,770 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 2,646 लोगों की अबतक मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 43,883 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 635 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : खुद को सरकारी अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये ठगे

Supreme Court ने बलात्कार पीड़िता के माता-पिता के मन बदलने पर गर्भपात का आदेश वापस लिया

Gurpatwant Singh Pannun की हत्या की साजिश में शामिल थे रॉ ऑफिसर? अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत ने अब किया करारा पलटवार

Adolf Hitler Death Anniversary: दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपने लिए चुनी थी कायरों वाली मौत