महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 20,482 नए मामले, 515 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,482 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 10,97,856 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 515 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 30,409 हो गई। मंगलवार को अस्पताल से 19,423 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है और अब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,75,273 हो गई। वहीं अब राज्य में 2,91,797 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में दिन में 1,586 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,596और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,230 हो गई। पुणे में 1,889 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,983 हो गई। वहीं 35 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,016 हो गई। राज्य में अब तक 54,09,060 जांच हुई है।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता