पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 206 नए मामले, अब तक 577 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,013 नमूनों की जांच के अंत में 206 नये मामलों का पता चला, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,452 हो गए। उन्होंने बताया कि दो और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 577 तक पहुंच गई। मृतकों में माहे की एक 90 वर्षीय महिला शामिल हैं। निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 252 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले, अब तक 575 मरीजों ने तोड़ा दम

मरीजों के ठीक होने की दर 86.02 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 2.70 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। कुल मामले 33,452 हैं, जबकि वर्तमान में 4,100 मरीजों का इलाज चल रहा है और 28,774 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि यहां एक अस्पताल में 58 वर्षीय मरीजों की मौत हो गई, जबकि माहे क्षेत्र के अस्पताल में 90 साल की एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई, इजरायल ने दक्षिण अफ्रीका पर हमास का बचाव करने का आरोप लगाया