नेपाल में सड़क हादसे में 21 लोग मरे, 16 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2016

काठमांडो। नेपाल के दक्षिण पश्चिमी चितवन जिले में राजमार्ग से एक बस फिसल कर नदी में करीब 100 मीटर की गहराई में गिर गई जिसके कारण दो महिलाओं सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये। चितवान के पुलिस प्रमुख एसपी बसंत कुंवर के हवाले से काठमांडो पोस्ट की खबर में कहा गया है कि यहां पर रौताहाट जिले में गौड़ से पोखरा की ओर जा रही एक यात्री बस त्रिशूली नदी में जा गिरी।

 

पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाया और पानी में डूब बये बस के मलबे से शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि घायलों को जिले में भरतपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। लापता लोगों को तलाश करने का अभियान जारी है। दुर्घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। नेपाल में सड़क हादसों के लिए आमतौर पर वाहनों और उनके रखरखाव की खराब स्थिति तथा दोयम दर्जे की सड़कों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। पिछले सप्ताह मध्य नेपाल में भीड़ भरी एक बस के सड़क के किनारे फिसल कर 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के कारण 31 लोगों की मौत हो गयी थी।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!