तेलंगाना में कोरोना वायरस के 213 नये मामले, एक मरीज की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2021

हैदराबाद। तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,76,787 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,998 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 156 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में अभी तक संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 6,69,010 हो गई। 


राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,779 है। तेलंगाना में शनिवार को 39,495 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,87,38,462 नमूनों की जांच की गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.85 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान

नफरत में अंधे हुए कांग्रेस नेता Charanjit Singh Channi, भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बताया BJP का चुनावी स्टंट

हैमस्ट्रिंग चोट के कारण श्रीलंका लौटेंगे CSK के तेज गेंदबाज पाथिराना

भारत, घाना के बीच दोनों देशों की भुगतान प्रणालियों को आपस में जोड़ने पर सहमति बनी