झारखंड में कोरोना संक्रमण के 219 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2020

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने मृतकों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी है जबकि 219 नये मरीज सामने आने के बादसंक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 109990 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में एक और मरीज की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 978 हो गयी। रिपोर्ट के अनुसार इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के 219 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 109990 हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

झारखंड में अबतक 107074 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1938मरीजों का इलाज जारी है। पिछले 24 घंटों में जिस मरीज की मौत हुई वह राजधानी रांची का था। आज कुल 21977 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 219 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 94, बोकारो में 25 धनबाद में 24 और पूर्वी सिंहभूम में 19 संक्रमित पाये गये।

प्रमुख खबरें

UP: राहुल अपने नामांकन के लिये सोनिया समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे

Maharashtra के रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान निजी हेलीकॉप्टर के झुक जाने से पायलट घायल

Prajwal Revanna Sex Scandal | सेक्स टेप कांड में कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Joe Biden ने भारत, चीन, रूस, जापान पर विदेशियों से द्वेष रखने का आरोप लगाया