झारखंड में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

corona infection in Jharkhand

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964तक पहुंच गई है।

रांची। झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,09,151 हो गई है। इसी अवधि में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मौत के कुल मामलों की संख्या 964 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4,006 नए मामले, 86 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964तक पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि इसी अवधि में राज्य में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,09,151 हो गई है। राज्य में अब तक 1,06,171 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं और 2016अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़