हिमाचल में 22 नए पॉजिटिव मरीज, जानें किस जिले में कितने मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान समेत 22 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 917 हो गई है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि कांगड़ा से 11, ऊना और सोलन जिलों से तीन-तीन मामले सामने आये हैं, जबकि बिलासपुर, किन्नौर, शिमला, मंडी और सिरमौर जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा में संक्रमित पाए गए लोगों में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 851 हुई, 491 मरीज उपचार के बाद हो चुके हैं ठीक

प्रजापति ने कहा कि रक्कर गांव का निवासी सेना का 39 वर्षीय जवान 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से लौटा है। उसे सैन्य अस्पताल भेजा जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का 54 वर्षीय जवान जिले के इंद्री गांव का निवासी है। वह 18 जून को जम्मू से लौटा है। उसे दाध में कोविड देखभाल केन्द्र भेजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोविड-19 प्रभावित कुल 518 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 11 लोग राज्य से प्रवास कर चुके हैं। 378 लोग अब भी संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के सबसे अधिक 117 मामले हमीरपुर से सामने आए हैं। इसके बाद कांगड़ा में 115, सोलन में 45, ऊना में 31, शिमला में 20, बिलासपुर में 16, सिरमौर में 14, चंबा में 9, मंडी में 5, किन्नौर में 5 और कुल्लू में एक मामला सामने आया है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज