कोरोना से उत्तर प्रदेश में और 23 लोगों की मौत, 2366 नये मामले मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 2,366 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,37,747 हो गई है। वहीं और 23 लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,697 हो गई है। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2,366 नये मामले सामने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में इस समय 25,639 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। प्रसाद के मुताबिक 5,04,411 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्‍होंने कहा कि राज्य में फिलहाज उपचाराधीन 25,639 मरीजों में से 12,455 लोग गृहपृथक-वास में हैं जबकि 2,281 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्‍य में कोविड-19 के 1,83,557 नमूनों का परीक्षण किया गया।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया