गाजा में इजराइली हमले में 23 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

गाजा शहर में एक स्कूल पर रात में हुए इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिस स्कूल पर इजराइल ने हमला किया, उसमें लोगों ने शरण ली हुई थी।

इस बीच अरब मध्यस्थ, हमास के साथ युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं। प्रस्ताव में पांच से सात वर्ष का संघर्ष विराम और सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल है। इस हमले पर इजराइल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। हमले में कई टेंटों में आग लग गई, जिससे लोग जिंदा जल गए।

सेना का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाती है और नागरिकों की मौत के लिए हमास जिम्मेदार है क्योंकि उसके लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हुए हैं।

इस बीच फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने कहा कि गाजा में खाद्य पदार्थों सहित सभी आयातों पर इजराइल की सात सप्ताह लंबी नाकेबंदी ‘असहनीय’ है। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने युद्ध जारी रखने के ‘इजराइल के बहाने खत्म करने के लिए’ हमास से बंधकों को रिहा करने का आह्वान किया।

उन्होंने एक भाषण के दौरान कठोर का इस्तेमाल करते हुए हमास से हथियार छोड़ने का आह्वान करते हुए अपनी मांगों को दोहराया। मिस्र और हमास के अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मिस्र और कतर अब भी युद्ध विराम प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं, जिसमें पूरे क्षेत्र से इजराइली सेना की वापसी और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है। युद्ध विराम वार्ता में शामिल रहे ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह इजराइल के रुख का पूर्ण समर्थन करता है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील