पंजाब और हरियाणा में स्वाइन फ्लू का कहर, इस साल अब तक 23 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2019

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में इस साल स्वाइन फ्लू से 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 15 लोगों की पंजाब में जबकि आठ की हरियाणा में मृत्यु हुई है। पंजाब में स्वाइन फ्लू के लिये नोडल अधिकारी डॉ. गगनदीप सिंह ग्रोवर ने बताया कि राज्य में इस साल 270 से अधिक व्यक्ति स्वाइन फ्लू से प्रभावित हुए हैं। ग्रोवर ने बताया कि इस साल एक जनवरी से सात फरवरी तक एच1एन1 संक्रमण से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब में स्वाइन फ्लू से ग्रसित 15 और मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मृत्यु का कारण अन्य बीमारी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 1000 से अधिक मामले, एक की मौत

प्रदेश में एच1एन1 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेजों, 22 जिला अस्पतालों एवं 41 अनुमंडलीय अस्पतालों में इसके इलाज के लिए अलग वार्ड स्थापित किया है। राज्य सरकार ने उन मरीजों के मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है जिनमें स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। पड़ोसी हरियाणा में इस मौसम में अबतक आठ लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के कारण हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को बताया, ‘सभी मरीजों की मौत निजी अस्पतालों में हुई है।’

प्रमुख खबरें

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...

Eye Lashes Extension: आई लैशेज एक्सटेंशन करवाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया था इस्तीफा

दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिला, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला