पंजाब में कोरोना से 24 और मौतें, 604 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,842 हो गई। वहीं कोविड-19 के 604 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,53,308 हो गई। यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के एक मेडिकल बुलेटिन में दी गई।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री ने रखी छह परियोजनाओं की आधारशिला

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी कोविड-19 के 7,694 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण से ठीक होने के बाद 518 मरीजों को छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,772 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अभी तक जांच के लिए 32,37,858 नमूने लिये गए हैं।

प्रमुख खबरें

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने पर BJP का रिएक्शन, कहा- वहां से भी हारकर, वो जगह भी छोड़ेंगे

America: कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान 2100 से अधिक लोग गिरफ्तार

Rajasthan: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया