महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,538 नए मामले दर्ज, 11 और मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2021

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,538 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,154 हो गए, जबकि 11 मरीजों की मौत होने के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,403 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, अब होली, नवरात्रि, शब-ए-बरात पर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 2,68,918 मरीज कोविड-19 बीमारी से उबर चुके हैं। जिले में मरीजों के ठीक होने की दर अब 91.73 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,833 है। संक्रमण से मृत्यु दर 2.18 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में, कोविड-19 के कुल मामले 47,830 हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,212 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Allahabad High Court ने दो अधिवक्ताओं की जिला अदालत में प्रवेश पर रोक लगाई

labour day 2024 Special: आखिर कब तक मजबूर रहेगा मजदूर

Prime Minister Modi ने महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी

संदेशखाली बीजेपी उम्मीदवार की सुरक्षा Y श्रेणी की हुई, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला