उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2667 नये मामले, 50 और रोगियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 50 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे शुक्रवार को मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1348 पहुंच गयी। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 2667 नये मामले आने के साथ ही एकमामलों की कुल संख्या 60,771 पहुंच गयी। बृहस्पतिवार को प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,298 थी और कुल रोगियों की संख्या 58,104 थी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 21,771 है। अब तक 37,712 लोग इस महामारी से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2712 नये मामले सामने आये है। इस आंकड़े में बृहस्पतिवार को सामने आये 45 मामले भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े