पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले, अब तक 36,718 लोग हो चुके संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 36,718 हो गयी। कोविड—19 से पुडुचेरी में किसी की मौत नहीं हुयी है और मरने वालों की संख्या 609 पर बना हुआ है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने यहां एक बयान जारी कर बताया कि संघ शासित क्षेत्र में कुल 527 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले, अब तक 36,648 लोग हो चुके संक्रमित

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 57 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 35,582 हो गयी है। बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 2,305 नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 27 लोग संक्रमित पाये गये हैं। बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु में दो मामलों के स्थानांतरण के बाद पुडुचेरी में संक्रमितों की कुल संख्या 36,718 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि संघ शासित क्षेत्र में मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत जबकि संक्रमितों के ठीक होने की दर 96.91 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार