By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025
'दूल्हे राजा' को भारत भर के सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाते हुए 27 साल हो गए हैं, और रवीना टंडन पुरानी यादों में खो गई हैं। 90 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड जोड़ी, रवीना टंडन और गोविंदा ने "दूल्हे राजा" के रूप में एक यादगार फिल्म दी थी, जो आज से 27 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस खास उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, रवीना ने उस हंसी के सफ़र की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, और उसके बाद अपने 'दूल्हे राजा' के सह-कलाकार के साथ एक और ताज़ा तस्वीर शेयर की।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रिलीज के 27 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करके पुरानी यादें ताजा की। हरमेश मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ‘दूल्हे राजा’ 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी।
फिल्म में गोविंदा, कादर खान, जॉनी लीवर और मोहनीश बहल भी अहम भूमिका में थे। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को अभिनेता गोविंदा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘दूल्हे राजा’ के 27 साल पूरे!!!! मस्ती, मस्ती और केवल मस्ती। हरमेश जी, कादर भाई और इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों की याद आती है।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood