सुपरहिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ के 27 साल पूरे... रवीना टंडन ने गोविंदा संग पुरानी तस्वीरें की साझा

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2025

 'दूल्हे राजा' को भारत भर के सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाते हुए 27 साल हो गए हैं, और रवीना टंडन पुरानी यादों में खो गई हैं। 90 के दशक की लोकप्रिय बॉलीवुड जोड़ी, रवीना टंडन और गोविंदा ने "दूल्हे राजा" के रूप में एक यादगार फिल्म दी थी, जो आज से 27 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस खास उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, रवीना ने उस हंसी के सफ़र की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, और उसके बाद अपने 'दूल्हे राजा' के सह-कलाकार के साथ एक और ताज़ा तस्वीर शेयर की।

इसे भी पढ़ें: Rajkummar Rao New Movie Maalik | सीबीएफसी ने राजकुमार राव की ए-रेटेड फिल्म में कोई कट नहीं लगाया, 3 संवादों को सेंसर किया

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रिलीज के 27 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करके पुरानी यादें ताजा की। हरमेश मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित ‘दूल्हे राजा’ 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें: D54 First Look Out | तमिल अभिनेता Dhanush ने अपनी 54वीं फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू की

 

फिल्म में गोविंदा, कादर खान, जॉनी लीवर और मोहनीश बहल भी अहम भूमिका में थे। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को अभिनेता गोविंदा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘दूल्हे राजा’ के 27 साल पूरे!!!! मस्ती, मस्ती और केवल मस्ती। हरमेश जी, कादर भाई और इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों की याद आती है।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

 

प्रमुख खबरें

Indian Pickleball League: चेन्नई सुपर वॉरियर्स लगातार चौथी जीत के साथ प्लेऑफ में

शादी की उम्र न हुई हो, तब भी लिव-इन’ में रह सकते हैं बालिग: राजस्थान उच्च न्यायालय

Amrita Shergil Death Anniversary: देश की सबसे महंगी चित्रकार थीं अमृता शेरगिल, विवादों से था पुराना नाता

SIR का आंकड़ा प्रकाशित करे, BLOs पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : Akhilesh Yadav