सूरत में कोविड-19 के 284 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,663 हो गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

सूरत। गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के 284 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,663 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत हो गई। गुजरात में अहमदाबाद के बाद सूरत में संक्रमण के सर्वाधिक 13,633 मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 1,153 नये मामले सामने आये, 23 और मरीजों की मौत

विभाग के मुताबिक 284 नए मामलों में से 219 मरीज सूरत शहर से जबकि 65 मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों के हैं। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सूरत शहर में सात संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जबकि ग्रामीण इलाकों के चार मरीज भी संक्रमण के कारण अपनी जांन गंवा बैठे। जिले में अब तक कुल 597 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 189 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


प्रमुख खबरें

Kharge का केंद्र पर वार: बोले, BJP कर रही कुशासन, उम्मीद है 2026 में सुशासन देगी सरकार

सपा सांसद का सनसनीखेज आरोप: पुलवामा हमला BJP की थी चुनावी साजिश!

Yashasvi jaiswal का दमदार कमबैक, अर्धशतक से चूके पर मुंबई को दी ठोस शुरुआत

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण