अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 29 नए केस, 72 लोग हुए संक्रमण से मुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में 72 लोग संक्रमण मुक्त हुए और कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,204 हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि कुल 15,229 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.98 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 926 लोगों का इलाज चल रहा है, यहां लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 6.02 प्रतिशत है। अभी तक राज्य में 49 लोगों की वायरस से मौत हुई है और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 30 नए केस, कुल मामले 16,174 हुए

अधिकारी ने बताया कि 29 नए मामलों में से छह कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, पांच वेस्ट कामेंग, चार ईस्ट कामेंग, तीन-तीन लेपा राडा तथा वेस्ट सियांग में सामने आए हैं। जाम्पा ने बताया कि कुरुंग कुमे और अंजॉ में दो-दो, लोअर सियांग, नामसाई, तिरप और पापुमपारे में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि नए रोगियों में पांच के अलावा किसी भी मरीज में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

प्रमुख खबरें

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!

पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी पर भारतीय जर्सी पहनने का आरोप, फेडरेशन ने लगाया आजीवन प्रतिबंध!