दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं और छह और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी तक आ गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। देश भर में शनिवार को व्यापक स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमित लोगों की संख्या 6.32 लाख हो गई है और छह और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 10,738 हो गई है। साथ ही जनवरी में 13वीं बार संक्रमण के मामलों की संख्या500 से कम दर्ज की गई है और दस जनवरी के बाद सातवीं बार संक्रमण की संख्या 400 से कम दर्ज की गई है। महानगर में 15 जनवरी को 295 नए मामले सामने आए थे जो आठ महीने में सबसे कम हैं। शनिवार को संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या कम होकर 2691 हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी रह गई।

प्रमुख खबरें

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश में महिला T20 विश्व कप के Group A में

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का हुआ ब्रेकअप! लगभग 2 साल बाद टूटा रिश्ता