बालक के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल होने के बाद 3 आरक्षक निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2019

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रेलवे स्टेशन में बालक के साथ मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरिफ शेख ने बुधवार को यहां भाषा को बताया कि शहर के सरोना रेलवे स्टेशन में लगभग 10 वर्षीय बालक के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन आरक्षकों अनिल राजपूत, मुकेश ठाकुर और कृष्णा राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। तीनों आरक्षक अलग अलग थानों कबीर नगर, सरस्वती नगर और आमानाका थाना में पदस्थ हैं।  

इसे भी पढ़ें: ईद के मौके पर छत्तीसगढ़ में दिखी धूम, हर्षोल्लास से मनाया गया त्योहार

शेख ने बताया कि जानकारी मिली है कि गत नौ अगस्त को तीनों आरक्षकों ने सरोना रेलवे स्टेशन में एक बालक को जेबकतरा होने के आरोप में पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। आरक्षकों ने बालक के साथ अश्लील हरकत भी की।उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रही एक ट्रेन में सवार एक यात्री ने घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया में डाल दिया। वीडियो वायरल हो गया।शेख ने बताया कि मंगलवार की रात को उन्होंने वीडियो देखा और तत्काल तीनों आरक्षकों को निलंबित करने का फैसला किया। आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar