तीस साल से विस्थापित कश्मीरी पंडित वापस चाहते हैं अपना आशियाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2020

जम्मू। कश्मीर घाटी से पंडितों के पलायन के 30 साल पूरे होने के मौके पर समुदाय के लोगों ने सरकार से घाटी में एक स्थान पर उन्हें बसाने की मांग की। ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस (एएसकेपीएस) के महासचिव टी के भट ने रविवार को कहा कि लगभग सभी कश्मीर पंडितों की भावना है कि घाटी में लौटने और पुनर्वास का एक ही विकल्प है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ‘‘एक स्थान पर बसाना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मुख्य चिंता घाटी में समुदाय की सुरक्षा है।’’

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाये जाने के समर्थन में कश्मीरी पंडितों ने दायर की याचिका

सुरक्षा पहलु पर जोर देते हुए भट ने कहा, ‘‘आप हमारे घरों और कॉलोनियों की सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं... लेकिन प्रत्येक कश्मीरी पंडित को उस समय सुरक्षा देना संभव नहीं है, जब वे बाजार जा रहे हों। समुदाय के वापस जाने के लिए सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण पहलु है।’’ प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर बी एल जुत्शी ने कहा, ‘‘एक स्थान पर निवास से समुदाय का राजनीतिक सशक्तिकरण होगा और हम इस राजनीतिक सशक्तिकरण की उम्मीद कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी कांग्रेस में कश्मीर मुद्दे पर हुई चर्चा पूरी तरह से एकतरफा रही: कश्मीरी पंडित

उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार ने घाटी में कश्मीरी पंडितों के लिए एक शहर बसाने के प्रस्ताव पर विचार किया था, लेकिन उसे न केवल अलगावादियों, बल्कि कश्मीर की मुख्यधारा की पार्टियों के भी विरोध का सामना करना पड़ा था।

इसे भी देखें: रातों-रात कश्मीरी पंडितों को बनना पड़ा शरणार्थी

प्रमुख खबरें

Naxalites Encounter in Sukma | छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन माओवादी ढेर

Bihar में यातायात पुलिस के प्रशिक्षण के लिए बनेगी अकादमी : Samrat Choudhary

High Court ने हल्द्वानी में अवैध ‘स्ट्रीट स्टॉल’, पार्किंग पर ठोस कार्ययोजना पेश करने को कहा

मुस्लिम वक्फ संस्थानों को अदालती शुल्क के भुगतान से कोई छूट नहीं है : Gujarat High Court