हरियाणा में कोरोना के 3,104 नए मामले, 25 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और एक दिन में राज्य में 3,104 नए मरीज आए हैं जबकि संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 2,12,355 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 2,138 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। एक दिन में आए नए मामलों में से फरीदाबाद में 881, गुड़गांव में 793, हिसार में 228, सोनीपत में 162 और रोहतक में 107 मामले आए हैं। वहीं फरीदाबाद में पांच, रोहतक में चार, गुड़गांव और झज्जर में तीन-तीन, हिसार, रेवाड़ी, सिरसा और फतेहाबाद में दो-दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 20,150 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और रिकवरी दर 89.50 प्रतिशत है। वहीं पंजाब में कोविड-19 से एक दिन में 16 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 4,572 पहुंच गई है। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में Covaxin का आज से तीसरे चरण का ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगाया जाएगा टीका

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 819 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,44,995 हो गई। शुक्रवार को राज्य में जालंधर में चार, मोहाली में तीन, फिरोजपुर और मानसा में दो-दो जबकि भटिंडा, होशियारपुर, लुधियाना, मुक्तसर और पटियाला में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है। बुलेटिन केअनुसार राज्य में फिलहाल 6,504 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। चंडीगढ़ में शुक्रवार को संक्रमण के 150 नए मामले आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। केन्द्र शासित प्रदेश और पंजाब-हरियाणा की संयुक्त राजधानी में अभी तक 16,472 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 255 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America