अरुणाचल में कोरोना के 314 नये मामले, तीन और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2021

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 314 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 23,867 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि लोअर सियांग, लोहित और तवांग जिलों में शुक्रवार से संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 95 हो गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीनों मरीजों की मौत अस्पतालों में उपचार के दौरान हुई। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 55 मामले सामने आए। इसके बाद तवांग में 41, नामसई में 37, लोअर दिबांग वैली में 32, चांगलांग में 23, अपर सुबनसिरी में 16, वेस्ट कामेंग में 15, कामले और लोअर सुबनसिरी में 14-14, अपर सियांग में 13 और पापुमपारे और लोहित में 10-10 मामले सामने आए हैं। शेष नये मामले कई अन्य जिलों से समाने आए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जुड़े रोगों पर नियंत्रण के लिए ठोस उपाय करे सरकार: मायावती


अधिकारी ने बताया कि कम से कम 295 नये मामलों का पता रैपिड एंटीजन जांच में, 13 का पता आरटी-पीसीआर जांच में और छह का पता ट्रूनेट प्रणाली से चला। उन्होंने बताया कि इनमें 141 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे। राज्य में अब 2,936 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। शनिवार को बीमारी से कम से कम 291 लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 20,836 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87.30 प्रतिशत है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 5,30,121 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 4,532 की शनिवार को जांच की गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर 6.9 प्रतिशत है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 3,29,098 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सरकार ने कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र, तवांग, नामसाई, अंजॉ, दिबांग वैली, लोअर सुबनसिरी और लोहित जिलों में 31 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी