महाराष्ट्र में कोरोना के 3,160 नए मामले, 2,828 लोग ठीक हुए, 64 और मौतें हुईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,160 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,50,171 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण राज्य में 64 और मौतें हुईं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 49,759 हो गई। अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,828 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,50,189 तक पहुंच गई। इसके साथ ही, राज्य में अब कोरोना वायरस के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 49,067 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई महानगर में दिन के दौरान संक्रमण के 539 मामले सामने आए, जिसने महानगर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई, जबकि नौ और मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 11,147 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की गईं जांचों की संख्या बढ़कर 1,30,61,976 हो गई है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए