महाराष्ट्र में कोरोना के 3442 नये मामले, 4395 मरीज ठीक हुए, 70 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3442 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 18,86,807 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। वायरस से 70 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 48,339 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि दिन के समय 4395 रोगियों को छुट्टी मिली जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17,66,010 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 1,18,06,808 जांच हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 71,356 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि मुंबई में 521 नये मामले सामने आए जिससे महानगर में कोरोना मामलों की संख्या 2,91,634 हो गई है जबकि सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10,991 हो गई है।

प्रमुख खबरें

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

Madhya Pradesh : अवैध रेत खनन के लिए इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिसकर्मी को कुचला

नशीला पदार्थ देकर किया गया यौन उत्पीड़न, ऑस्ट्रेलियाई सांसद Brittany Lauga ने लगाए गंभीर आरोप, फेसबुक पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट

Madhya Pradesh के दतिया जिले में बस पलटने से 28 पुलिसकर्मी घायल