ओडिशा में कोविड-19 के 351 नए मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,825 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कारण पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,825 हो गई, जबकि संक्रमण के 351 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,147 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में आए 351 नए मामलों में से 203 अलग-अलग पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और बाकी का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढने के दौरान चला। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के 24,010 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 99.56 लाख के पार 

उन्होंने बताया कि खुर्दा में सबसे अधिक 52 मामले सामने आए, उसके बाद सुंदरगढ़ में 47 और अंगुल में 41 मामले सामने आए। ओडिशा में वर्तमान में 3,061 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,20,208 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोविड​​-19 के लिए अब तक 65.02 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना