By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018
बमाको। मध्य माली में एक सामुदायिक मिलिशिया ने पहले एक गांव पर हमला कर 32 लोगों की हत्या कर दी और फिर सेना के गांव से वापस चले जाने के बाद दोबारा हमले कर चार अन्य लोगों को भी मार डाला। पश्चिमी अफ्रीकी देश के सबसे बड़े जातीय समुदाय फुलानी एसोसिएशन के प्रमुख ने यह जानकारी दी। माली सरकार ने दिन में पहले हमले की पुष्टि करते हुए कहा था कि 16 लोग मारे गये हैं।
फुलानी समूह पर अल-कायदा चरमपंथियों के साथ उनके कथित संपर्क को लेकर लगातार दबाव बन रहा है। तबिताल पुलाकु एसोसिएशन के अब्दुल अजीज दिआल्लो ने बताया कि मृतकों की संख्या में अंतर इसलिए आ रहा है क्योंकि माली की सेना के आने तक कई शवों को दफनाया जा चुका था। उन्होंने कहा कि हमले की शुरूआत शनिवार से हुई। तब मिलिशिया के सदस्यों ने कोउमागा गांव के बाहर चरवाहों की हत्या कर दी थी और गांववालों को जलाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा, जैसे ही माली के सैनिक वापस लौटे, रविवार की दोपहर मिलिशिया के सदस्य वापस लौटे और उन्होंने एक व्यक्ति और उसके तीन पुत्रों की हत्या कर दी। कोहमोगा गांव अल-कायदा के जुड़े विभिन्न कथित चरमपंथियों का जन्म स्थान रहा है। ऐसे लड़ाके 2015 से ही संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के सदस्यों पर हमला करते रहे हैं।