गुजरात में कोरोना वायरस के 398 नए मामले, 30 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2020

अहमदाबाद।  गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से राज्य में होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 749 हो गई है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 176 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 5,219 हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 41.62 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अभी 6,571 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से 47 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार