4.2 करोड़ किसानों को कृषि मौसम विज्ञान विभाग के परामर्श SMS के जरिए मिल रहे: हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2019

नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि कृषि मौसम विज्ञान विभाग देश के 4.2 करोड़ किसानों को सीधे एसएसमएस के जरिए परामर्श भेज रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। हर्षवर्धन ने कहा कि अभी देश के 4.2 करोड़ किसानों को कृषि मौसम विज्ञान विभाग के परामर्श सीधे एसएमएस के जरिए मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: DMK ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश केंद्रीय बजट को आश्वासनों का पिटारा बताया

उन्होंने बताया कि किसानों को एसएमएस सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, दूरदर्शन, रेडियो, इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि का उपयोग करते हुए कृषि मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए किसान पोर्टल तथा सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मोड के जरिए निजी कंपनियों के माध्यम से भी कृषि मौसम विज्ञान परामर्श का प्रसारण किया जाता है।