Chamoli Avalanche Updates: 48 घंटे बीत चुके हैं, 4 लोग अभी भी लापता, बचाव दल ने तेज किया रेस्क्यू ऑपरेशन

By एकता | Mar 02, 2025

उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास सीमा सड़क संगठन के कैंप पर शुक्रवार को भीषण हिमस्खलन हुआ, जिसमें 54 मजदूर दब गए। बचाव दल ने 50 मजदूरों को बचा लिया है, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। बाकी के 4 मजदूर अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वायुसेना और सेना मिलकर काम कर रही है। इसके अलावा, बचाव अभियान में मदद के लिए चमोली में खोजी कुत्तों को भी भेजा गया है।


मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के मोहिंद्रा पाल और जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के मंजीत यादव और उत्तराखंड के आलोक यादव के रूप में हुई है। अधिकारी अब चार लापता मजदूरों हिमाचल प्रदेश के हरमेश चंद, उत्तर प्रदेश के अशोक और उत्तराखंड के अनिल कुमार और अरविंद सिंह का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Himani Narwal Murder Case: सूटकेस में मिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव, पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें गठित कीं


एनडीआरएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया, 'एनडीआरएफ के जवान तलाशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए वायुसेना के साथ हैं। हमने डॉग स्क्वॉड और कुछ उपकरण भी भेजे हैं जो बर्फ में दबी वस्तुओं का पता लगाते हैं। चार लोग अभी भी लापता हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वायुसेना, सेना सभी इस बचाव अभियान में सहयोग कर रहे हैं।'


 

इसे भी पढ़ें: सूटकेस में शव मिलना चौंकाने वाला, Himani Narwal Murder Case को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना


उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, 'मौसम ने हमारा साथ दिया है। कुल 54 (बीआरओ कर्मचारी) लापता हैं, 50 को बचा लिया गया है और 4 लोगों की जान चली गई है। चार लोग अभी भी लापता हैं और खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है, और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही ढूंढ लेंगे।'

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी