मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले में अब तक 4 लोग हिरासत में, जांच जारी

By अंकित सिंह | Oct 12, 2019

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक स्कूल अध्यापक और उसके परिवार की हत्या की नृशंस हत्या के जुर्म में पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है। शनिवार को जिला पुलिस सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि अब इस मामले में खूब राजनीति हो रही है। बंगाल पुलिस ने कहा कि इस मामले को राजनीति से अलग रखना चाहिए। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चरमराई कानून-व्यवस्था के बारे में सूचित करने के लिए गृह मंत्री और राष्ट्रपति से मांगा समय: कैलाश विजयवर्गीय

इस घटना के बाद ममता बनर्जी विरोधियों के निशानें पर हैं। भाजपा लगातार उनपर हमला कर रही है। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि यदि ‘‘उदारवादी’’ इसकी निंदा न भी करें, तो भी उम्मीद है कि उनके लिए यह इतना भयंकर होगा कि उन्हें पीड़ितों से सहानूभुति होगी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की