कार बैक करते समय 4 वर्षीय बच्चा कुचला, मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025

नोएडा शहर के सेक्टर-31 में बुधवार देर रात एक कार को बैक करते समय चार साल का बच्चा उसके नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बुधवार देर रात ए- ब्लॉक में रहने वाले जयंत शर्मा अपनी कार को बैक कर रहे थे, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला चार साल का अभि पुत्र आशीष वहां से गुजर रहा था।

शुक्ल के अनुसार शर्मा बच्चे को देख नहीं पाए और वह कार के नीचे आ गया। हादसे में जख्मी हुए बच्चे को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्ल के अनुसार पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है तथा बृहस्पतिवार सुबह आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड