अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 41 नए मामले, 71 मरीज हुए ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड​​-19 के 71 और मरीज बीमारी से ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए। प्रदेश में लगातार पांच दिनों से नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में तीन सुरक्षाकर्मियों और दो स्वास्थ्य कर्मियों सहित 41 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,945 तक पहुंच गए। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि अब तक कुल 14,715 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 36 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 15,904 हो गयी

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 92.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,182 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 48 लोगों की अब तक संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत है। जाम्पा ने बताया कि पांच लोगों को छोड़कर, सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नए संक्रमितों में दो सैन्यकर्मी और असम राइफल्स का एक जवान भी शामिल हैं। राज्य में अब तक 3,46,532 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया