जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 4,141मामले सामने आए, 59 रोगियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 4,141 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,608 हो गई जबकि 59 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 3,149 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग से संक्रमण के 1,690जबकि कश्मीर से नये मामले सामने आए हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 831 नए मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: मालदीव में 10 दिनों से फंसे 38 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहुंचे स्वदेश

जम्मू जिले में 625 और बडगाम जिले में 320 नये मरीजों का पता चला। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 51,623 है। केंद्रशासित प्रदेश में 1,89,836 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इस बीच टीके की कमी के चलते घाटी के 10 जिलों में रविवार को किसी को भी टीका नहीं लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: एग्जिट पोल में दिखी भाजपा की आंधी, पीएम मोदी के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल की भविष्यवाणी!

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी: Election Commission

India में पिछले तीन महीनों में भीषण गर्मी की चपेट में आने से 56 लोगों की हुई मौत: Health Ministry

BJP ने शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया, चुनाव आयोग कार्रवाई के मामले में सुस्त रहा : Akhilesh