मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 420 नए मामले, छह लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 420 नए मामले सामने आए जिससेप्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,50,429 हो गयी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,740 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो तथा भोपाल, खरगोन, बड़वानी, दमोह, राजगढ़ एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 914 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 594, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 247 एवं ग्वालियर में 214 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 54 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 92 नये मामले सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,50,429 संक्रमितों में से अब तक 2,39,581 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 7,108 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 598 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा